रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी को बदमाशों ने पीट-पीट कर किया घायल, की लूटपाट
फरीदाबाद: आरपीएफ व जीआरपी रही बेखबर, सुरक्षा पर उठे सवाल, पलवल के प्लेटफार्म नंबर आठ की है घटना।(फाइल फोटो)पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर रनिंंग रूम में जा रहे एक रेलकर्मचारी को बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई घर घायल कर दिया और मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को दे दी है लेकिन बदमाशों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्टेशन परिसर में हुई इस घटना से यात्रियों और रेलकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।जानकारी के अनुसार पलवल स्टेशन पर तैनात रनिंग कर्मचारी शिवम कुमार मंगलवार की सुबह करीब चार बजे पलवल से आगरा जाने वाली 04496 शटल के कर्मचारी को सामान देकर वापस रनिंग रूम आ रहे थे। जैसे ही वह प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंचे, वहां तीन बदमाश पहले से ही खड़े थे। बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। शिवम ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पत्थरों से वारकर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। अचेत होने पर बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।स्टेशन परिसर की सुरक्षा पर सवालस्टेशन पर तैनात आरपीएफ आैर जीआरपी रात के समय गश्त करने का दावा करती है लेकिन रेलकर्मी के साथ हुई इस घटना ने दोनों सुरक्षा एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी। सवाल ये उठता है कि जब रात के वक्त आरपीएफ आैर जीआरपी के जवान प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में गश्त करते हैं तो घटना कैसे हुई। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।