महिला श्रमिक की मौत पर की खबर के बाद जागे परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस, नामली थाना क्षेत्र में की कार्रवाई
रतलाम: रतलाम में जान जोखिम में डालकर सोयाबीन कटाई के लिए मजदूरों को लेकर आ रहे ओवरलोडिंग वाहनों पर आज परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है । कार्रवाई के दौरान तीन वाहनों को जमकर वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए है। गौरतलब है कि जान जोखिम में डालकर वाहनों में ठूंस ठूंस कर लाए जा रहे मजदूरों की खबर ने प्रमुखता से दिखाई थी। जिसके बाद अगले ही दिन महिला श्रमिक की ओवरलोडिंग ऑटो से गिरकर मौत भी हो चुकी है। इसके बाद अब परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की कुंभकर्णी नींद से जागे हैं और कार्रवाई करने नामली के पंचेड़ फंटे पहुंचे । जहां कार्रवाई की खानापूर्ति करते हुए दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने कुल 26 वाहनों की चेकिंग की जिसमें से तीन वाहनों को जप्त कर उनके चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।जान जोखिम में डालकर वाहनों में ठूंस ठूंस कर लाए जा रहे मजदूरदरअसल रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सोयाबीन की कटाई का कार्य चल रहा है जहां ₹400 की मजदूरी पाने की उम्मीद में आदिवासी अंचलों से हजारों श्रमिक और लोडिंग वाहनों में सवार होकर या लटक कर प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। ने अपनी खबर में मजदूरों द्वारा तय किए जाने वाले इस जोखिम भरे सफर की जानकारी वीडियो स्टोरी के साथ दी थी। जिसके अगले ही दिन सैलाना धामनोद के बीच सर्व निवासी एक महिला श्रमिक की ओवरलोडिंग ऑटो से गिरकर मौत हो गई थी। इसके बाद भी परिवहन विभाग और पुलिस को इस जोखिम भरे सफर पर अंकुश लगाने में 5 दिन लग गए ।