मरीजों की जानकारी एनएमसी को देने पर ही मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र की अनुमति
नई दिल्ली: सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों को अपने अस्पताल में आने वाले मरीजों की पूरी जानकारी देनी हाेगी। जानकारी हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के जरिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) काे देनी हाेगी। इसमें बताना हाेगा कि अस्पताल में कितने मरीज इलाज के लिए आए आए कितने भर्ती हैं।एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों को एचएमआईएस लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस दिशा में सभी मेडिकल कॉलेजों के निदेशक, प्रिंसिपल और डीन को एनएमसी ने चिट्ठी लिखी है। इसमें निर्देश दिया गया है कि हर हाल में 10 अक्टूबर तक अस्पताल में एचएमआईएस सिस्टम को एनएमसी से साझा करें, ताकि मरीजों और दूसरी सुविधाओं की जानकारी मिल पाए।यदि एचएमआईएस सिस्टम अस्पताल में नहीं है तो इसे बिना देरी के लागू करें। एनएमसी ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने और नए कोर्स शुरू करने के लिए उनकी ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ही अनुमति मिलेगी। यदि सीट बढ़ानी हो, नए कोर्स शुरू करने हों या उसे जारी रखना हो तब भी आपको पूरी जानकारी एफिडेविट से नहीं, बल्कि एचएमआईएस सिस्टम से उपलब्ध करानी होगी।एमबीबीएस में दाखिले की काउंसलिंग 11 सेसत्र 2022 में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए 11 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू होगी, जो 28 अक्टूबर तक चलेगी। 28 अक्टूबर तक दाखिला लिया जा सकता है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग दो से 10 नवंबर तक होगी और दाखिला 18 नवंबर तक होगी।मॉप राउंड की काउंसलिंग 23 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी और दाखिले की आखिरी तारीख 10 दिसंबर होगी। इसके अलावा खाली बची सीटों के लिए 12 से 14 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी और 20 दिसंबर तक दाखिले का मौका मिलेगा।