ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों बढ़ाई गति

नई दिल्ली। भारत और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक स्विंग गेंदबाज के रूप में मैदान में उतरे, लेकिन इन वर्षों में, उन्होंने अपनी गति में भी सुधार किया है और इसने उन्हें और अधिक खतरनाक बना दिया है। इस वजह से बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना थोड़ा मुश्किल होता है। अब तेज गेंदबाज ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी यात्रा के पहले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी में गति जोड़ने की आवश्यकता का एहसास नहीं था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर गति में इजाफा किया और स्विंग भी बरकरार रखी।

सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, भुवनेश्वर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, पहले कुछ वर्षों में मुझे नहीं पता था कि गति कुछ ऐसी है जिसे गेंदबाजी में जोड़ने की जरूरत है। जैसे-जैसे मैं खेलता रहा, मुझे एहसास हुआ कि स्विंग के साथ मुझे सुधार करने की जरूरत है। मेरी गति 120kmph या सिर्फ 130kmph था, उसी गति से बल्लेबाज स्विंग को समायोजित कर रहे थे। इसलिए, मैं गति बढ़ाना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह कैसे करना है। कड़ी मेहनत करने और समय बिताने के बाद यह सामान्य बात हो गई।”

उन्होंने आगे कहा, “सौभाग्य से, मैं गति में सुधार करने में सक्षम था और इससे मुझे बाद के चरणों में वास्तव में मदद मिली। तो हां, जब आपके पास गति होती है, 140 से अधिक की गति नहीं, लेकिन 130kph के मध्य में गेंदबाजी करने से उस स्विंग को बनाए रखने और बल्लेबाज को अनुमान लगाने में मदद मिलती है।” भुवनेश्वर साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं तो इस बारे में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह लाल गेंद वाली टीम में वापसी करने के इच्छुक हैं।