बरखेड़ा में पूरी रात चला कार्यक्रम, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
पीलीभीत: बुधवार की रात बरखेड़ा में नामकरण संस्कार में डांस करती बार बालाएं।जिले में पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद भी बार बालाओं के डांस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए नामकरण संस्कार के नाम पर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पूरा मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया मंडल गांव का बताया जा रहा है। जहां गांव के रहने वाले ज्ञानी नाम के एक युवक के घर बच्चे के नामकरण संस्कार के बाद ग्रामीणों को लुभाने के लिए बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम भी आयोजित कराया गया।पूरी रात चला कार्यक्रमगांव में डीजे लगाकर पूरी रात बार-बालाओं का डांस होता रहा। पुलिस इस पूरे मामले से बेखबर नजर आई। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई।वीडियो की जांच कर होगी कार्रवाईमामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया, ” सोशल मीडिया के माध्यम से बार बालाओं का डांस का एक वीडियो मिला है वीडियो कब का और कहां का है इस संबंध में जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।