ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

BSF ने 51 राउंड किए फायर, छोड़े 5 रोशनी बम, सर्च जारी

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते एक सप्ताह से ड्रोन की मूवमेंट रोजाना हो रही है। बुधवार-वीरवार की मध्यरात्री दो बार BSF के जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट सुनी। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग भी शुरू की और रोशनी बम भी फोड़े। सुरक्षा के लिए BSF और पंजाब पुलिस की तरफ से सर्च अभियान शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।बुधवार-वीरवार की रात यह मूवमेंट अमृतसर के रमदास के अंतर्गत आती BOP चन्ना में हुई। BSF की दो टुकड़ियां गश्त पर थी। रात तकरीबन 12.45 बजे BOP चन्ना से 400 मीटर दूर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सतर्कता के लिए BSF के जवानों ने 38 राउंड फायर किए। ड्रोन की मूवमेंट को देखने के लिए 5 रोशनी बम दागे गए। इसके बाद ड्रोन की आवाज भारतीय सीमा में दूर चली गई।लेकिन तकरीबन 5 मिनट के बाद ड्रोन की आवाज फिर से सुनाई दी। जवान आवाज सुनने के बाद सतर्क हो गए। इस दौरान तकरीबन 13 राउंड फायर किए गए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की तरफ चला गया।इलाके में चलाया गया सर्च अभियानBSF की तरफ से एरिया में सर्च अभियान चलाया गया। BSF अधिकारियों ने ड्रोन मूवमेंट की जानकरी पुलिस को दी। इतना ही नहीं, ड्रोन मूवमेंट जांचने के लिए सुरक्षा के लिए लगे रडारों से भी जांच की गई। लेकिन ड्रोन की मूवमेंट का पता नहीं चल पाया। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है।BSF की तरफ से रिकवर की गई हेरोइन और पिस्टल की गोलियां।लगातार हो रही ड्रोन मूवमेंट चिंता का विषयलगातार रोजाना हो रही ड्रोन मूवमेंट्स ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को बढ़ा दी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने BSF और पंजाब पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा है। दरअसल, अधिकतर ड्रोन मूवमेंट्स के समय रिकवरी नहीं हो रही, जो अधिक चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में बैठे शरारती तत्व ऐसा सिर्फ रेकी करने के लिए कर रहे हैं, ताकि वह सुरक्षित स्थान ढूंढ सकें।लगातार हेरोइन व हथियार मिलना भी चिंताइतना ही नहीं, बीते दिनों हुई रिकवरियों ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। बुधवार BSF ने तकरीबन 2 किलो हेरोइन और 51 पिस्टल की गोलियां बरामद की थी। इतना ही नहीं, दो दिन पहले अमृतसर रूरल की तरफ से योगराज उर्फ योग को गिरफ्तार किया गया था। जिससे 2 AK56 और टिफिन बम बरामद किया गया था। यह सभी बॉर्डर पार से ड्रोन के माध्यम से आए थे।सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि भारत में इस समय त्योहार चल रहे हैं। पाकिस्तान में बैठे शरारती तत्व पंजाब बॉर्डर के जरिए हथियार व बम आदि भिजवा रहे हैं, ताकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके और लोगों में डर व भय पैदा किया जा सके।