डाला के ग्राम सचिव ने डाली थी 5-5 लाख की कमेटी; 7.12 लाख डकारे
मोगा: पंजाब के मोगा के गांव डाला की महिला सरपंच के खिलाफ पुलिस ने 7 लाख 12 हजार 200 रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि पंचायत सचिव ने सरपंच कुलदीप कौर के पास 5-5 लाख रुपए की 2 कमेटियां डाली थी। महिला सरपंच द्वारा उसे न तो कमेटी दी गई और न रुपए लौटाए। उसके साथ 7 लाख 12 हजार 200 रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी उसने पुलिस को दी।एसएसपी को दी थी शिकायतथाना मैहना के ASI जसवंत सिंह ने बताया कि गांव डाला निवासी पंचायत सचिव सुखबीर सिंह ने 13 जून 2022 को एसएसपी को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा गांव की महिला सरपंच कुलदीप कौर के पास 5-5 लाख रुपए की दो कमेटियां डाली थी। वह हर महीने कमेटी की बनती दोनों किस्त समय पर महिला सरपंच को जमा करवा देता था। ऐसा करके उसने 20 सितंबर 2020 से लेकर 22 जनवरी 2022 तक कमेटी की 17 किश्तें महिला सरपंच को दी।9 महीने से नहीं लौटाए रुपएजनवरी 2022 में उसकी कमेटी निकलने पर कुलदीप कौर ने उसे रुपए नहीं दिए और वह लगातार टालमटोल करती आ रही थी। ऐसा करके उसके द्वारा पुलिस को शिकायत करने पर एसएसपी द्वारा मामले की जांच डीएसपी होमीसाइड एंड फॉरेंसिक स्पेशल ब्रांच को सौंप दी थी।साढ़े 3 महीने चली जांचजांच अधिकारी की ओर से साढ़े तीन महीने चली लंबी जांच के बाद शिकायतकर्ता सुखबीर सिंह द्वारा लगाए आरोप सही पाए जाने पर महिला सरपंच कुलदीप कौर के खिलाफ धारा 420 ,सेक्शन 76 चिट फंड एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।