संसदीय क्षेत्र की अनदेखी से खफा लोग, फोटो के ऊपर लिखा ‘गुमशुदा की तलाश’
चंडीगढ़: पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल इन दिनों एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र से लापता होने के कारण चर्चा में है। उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं दिखने से नाराज लोग जगह जगह पर उनके लापता होने के पोस्टर चिपका रहे हैं। रेलवे स्टेशन, मकान, वाहनों और विभिन्न जगहों की दीवारों पर सन्नी देओल के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।पोस्टरों पर सन्नी देओल की फोटो के ऊपर ‘गुमशुदा की तलाश’ और फोटो के नीचे ‘सनी देओल (सांसद गुरदासपुर)’ लिखा गया है। लोगों ने कहा कि सांसद बनने के बाद से सन्नी देओल गुरदासपुर से गायब हैं।सार्वजनिक स्थानों पर सन्नी देओल के पोस्टर लगाते लोग।2019 में जीता था पहला लोकसभा चुनावसन्नी देओल ने साल 2019 में भाजपा की टिकट पर गुरदासपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता था। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ को हराया था। लेकिन सन्नी देओल के लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी बनाने की चर्चाएं गरमाई रही हैं। वहीं, चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी सुनील जाखड़ भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।सन्नी देओल की फोटो के ऊपर लिखा ‘गुमशुदा की तलाश’डायलॉग में पंजाबी बेटे, असल में नहींसन्नी देओल के लंबे समय से संसदीय क्षेत्र से दूरी पर लोगों ने कहा कि वह केवल डायलॉग में ही खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं, लेकिन उन्होंने पंजाब की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। लोगों ने कहा कि सन्नी ने न तो कोई औद्योगिक विकास का कार्य किया और न ही MP लैड फंड का उचित इस्तेमाल किया। यदि सन्नी की संसदीय क्षेत्र के लिए काम करने की इच्छा नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए|