रावनवाडा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, 5 साल की मासूम की मौत, 8 साल की बालिका घायल
छिंदवाड़ा: रावनवाडा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया , यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप का ब्रेक फेल हो गया। रावनवाडा पंचायत के समीप हुए हादसे में अनियंत्रित पिकअप ने दो बहनों को रौंद दिया। हादसे में पांच साल की बालिका की मौत हो गई। जबकि आठ साल की बालिका के पैर में फ्रेेक्चर के बाद उसे छिंदवाडा रिफर किया गया।पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले। बालिका के शीघ्र पोस्टमार्टम की व्यवस्था बनवाई।घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार रावनवाडा में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुलूस ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पंचायत के सामने ढाल वाली सडक पर पिकअप के सामने महिलाएं और बच्चे नाच रहे थे।इसी दौरान पिकअप का ब्रेक फेल हो गया। पिकअप चालक ने जोर से आगे के लोगों के हटने की लिए आवाज दी। लेकिन डीजे की आवाज में लोग सुन नही पाए। तेजी से आती पिकअप ने पांच साल की इषिता को रौंद दिया। उसके सीने पर से पहिया निकला।आठ साल की मानवी नागवंषी के पैर में फ्रेक्चर है। उसे उपचार के लिए छिंदवाडा रिफर किया गया । घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया अस्पताल पहुंचे। परिजनों से चर्चा कर उन्हे ढांढस बंधाया। बालिका को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर ही वे अस्पताल से गए।मासूम इषिका की मौत ने परिवार को बेहद दुख अरे यार में डाल दिया। इषिका के पिता का निधन हो चुका है। आज इशिका की मौत हो गई। एक बहन का पैर दुर्घटना में फ्रेक्चर हो गया। मां रविता के रो रोकर बुरे हाल थे। गोद में बेटी का शव लिए मां ने हर आंखों में आंसू ला दिए।