कैंपेनिंग पोस्टर में CM चेहरा, मनोहर म्हारा हरियाणा हो रहा ट्रेंड, बिप्लब देब निर्दलीय MLA से हो रहे वन टू वन
चंडीगढ़: टवीटर पर 2024 विधानसभा चुनावों को लेकर जारी किया गया कैंपनिंग पोस्टर।आदमपुर बाई इलेक्शन और पंचायत चुनावों के बीच हरियाणा BJP ने 2024 विधानसभा इलेक्शन पर फोकस शुरू कर दिया है। पार्टी की सोशल मीडिया विंग के द्वारा जारी किए गए कैंपनिंग पोस्टरों में CM मनोहर लाल खट्टर को चेहरा बनाया गया है। इससे राज्य में गठबंधन की साथी JJP को बड़ा झटका लगा है। पोस्टर में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का कहीं जिक्र नहीं किया गया है। यह पोस्टर टवीटर पर मनोहर म्हारा हरियाणा से ट्रेंड हो रहे हैं।निर्दलीय MLA पर BJP की नजरगठबंधन को लेकर यूं ही नहीं सियासी चर्चाएं हो रही हैं। इसके पीछे की कुछ वजह भी हैं। त्रिपुरा के पूर्व CM और हरियाणा में पार्टी के स्टेट इंचार्ज बिप्लब देब इन दिनों हरियाणा में ही हैं। वह निर्दलीय MLA से वन टू वन हो रहे हैं। अब तक वह 6 निर्दलीय विधायकों से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा है कि वह लगातार पार्टी के विधायकों से मिल रहे हैं और मिलते रहेंगे।गुरुग्राम से शुरू हुईं चर्चाएंहरियाणा में BJP और JJP के गठबंधन को लेकर चर्चाओं का दौर गुरुग्राम से शुरू हुआ। यहां JJP के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने BJP ज्वाईन कर ली। इससे दोनों के रिश्तों में तल्खी बढ़नी शुरू हुई। इस ज्वाईनिंग में JJP के संस्थापक सदस्य एवं डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव रह चुके महेश चौहान भी शामिल थे।एक्शन में हैं डिप्टी CMपार्टी में हो रही इस टूटफूट को लेकर दुष्यंत चौटाला एक्शन में हैं। हाल ही में उन्होंने पार्टी के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को BJP प्रेम को लेकर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया है। सुरजाखेड़ा ने हाल ही में हुए निकाय चुनाव में पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य CM मनोहर लाल करवा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने नरवाना से निर्दलीय चुनाव जीती चेयरपर्सन को उनके पति और अन्य पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल करवाया।अब BJP ने तेवर दिखाने शुरू किएJJP के बाद अब BJP ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव में BJP अकेले प्रचार में जुटी है। यहां तक कि ये दोनों चुनाव गठबंधन के साथ लड़े जाएंगे या नहीं इस पर भी अभी तक कोई चर्चा नहीं की गई है। अब 2024 विधानसभा चुनावों को लेकर जारी कैंपनिंग पोस्टरों में भी PM नरेंद्र मोदी और CM मनोहर लाल को ही चेहरा बनाया गया है।