पूरी रात चला बारिश का दौर, 48 घंटे में 3 इंच से अधिक वर्षा
शाजापुर (उज्जैन): दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। रात भर से हो रही बारिश सुबह तक जारी रही। अभी भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज रात को भी बारिश की संभावना है। बारिश 12 अक्टूबर तक रहेगी।9 अक्टूबर से मानसून कमजोर हो जाएगा। वैसे तो अक्टूबर माह में मानसून की विदाई हो जाती है लेकिन अभी भी बारिश का दौर जारी है। अभी बादलों के साथ साथ धूप भी निकल रही है। दो दिन से हुई मानसूनी बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया और 48 घंटे में करीब 3 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।बारिश के चलते जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम, अरब से मिल रहा सपोर्टमौसम वैज्ञानिक सत्येन्द्र धनोपिया के मुताबिक मानसून का नया सिस्टम बना है जिसे अरब सागर से सपोर्ट मिलने से तेज बारिश हो रही है। जिसके फिलहाल 12 अक्टूबर तक सक्रिय रहने की संभावना है, जिससे जिले भर में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होती रहेगी।