मोबाइल पार्ट्स की दुकान में डेढ़ करोड़ की चोरी
नई दिल्ली | मध्य जिला के करोलबाग मार्केट के प्रधान के मोबाइल कल-पुर्जों की दुकान में घुसकर बदमाशों ने डेढ़ करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया। शुक्रवार रात तीन बाइकों पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी है।
करोलबाग मार्केट के प्रधान भैरो राजपुरोहित की करोल बाग आर्य समाज रोड पर इमारत की दूसरी मंजिल पर मोबाइल कल-पुर्जे की दुकान है।शुक्रवार रात प्रधान के रिश्तेदार श्रवण सहित अन्य कर्मचारी दुकान पर मौजूद थे। रात करीब साढ़े नौ बजे श्रवण ने पुलिस को दुकान में लूटपाट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को श्रवण ने बताया कि रात करीब नौ बजे तीन से चार हथियारबंद बदमाश दुकान में घुस गए।बदमाशों ने कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी और दुकान में रखे करीब 1.5 करोड़ रुपए लूट लिए। इसके बाद फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। पता चला कि तीन बाइक पर सवार छह बदमाश डकैती को अंजाम देने के लिए आए थे। चार बदमाश दुकान के भीतर गए थे, जबकि दो नीचे मौजूद थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दुकान में दो बैग में करीब पांच करोड़ रुपये रखे थे। पीड़ित ने डेढ़ करोड़ की लूट होने की शिकायत की है।