लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट, कई इलाकों में जलभराव
मुरादाबाद: मुरादाबाद में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। रात में रुक रुककर बारिश होती रही। इसके बाद सुबह में फिर से बरसात शुरू हो गई। लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग घरों में कैद हैं। सड़कों पर ट्रैफिक कम है। तापमान में गिरावट की वजह से लोगों ने झुलसाती गर्मी से राहत महसूस की है। वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात हैं।मुरादाबाद में तीन दिन से लगातार हो रही है बारिश।कच्चे मकानों के लिए खतरा बनी ये बारिशलगातार हाे रही बारिश कच्चे मकानों के लिए खतरा बनी हुई है। मूंढापांडे में बीते दिन बरवाला खास में विधवा खातून का मकान भरभराकर गिर गया था। इसी तरह कच्चे मकानों की छतें गिरने की खबरें जिले के दूसरे ग्रामीण इलाकों से भी आ रही हैं।शहर के कई इलाकों में है जलभराव।110 मिमी वर्षा का अनुमानइस बीच जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने 9 अक्टूबर को जिले में 110 मिमी वर्षा का अनुमान जताया है। आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक 9 अक्टूबर को जिले में 110 मिमी वर्षा होगी। 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।