अवैध परिवाहन व उत्खनन रोकने के 264 मामले किए दर्ज, CM ने कलेक्टर सहित अधिकारियों की तारीफ की
छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर में अवैध उत्खनन व परिवाहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते अब तक छतरपुर जिले में 264 प्रकरण दर्ज हुए है और छतरपुर पूरे प्रदेश में टॉप पर आ गया है। छतरपुर में लगातार हो रही कार्रवाई की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर संदीप जीआर की प्रशंसा करते हुए संबंधित विभाग और उनके अधिकारि कर्मचारियों की तारीफ की है।अवैध परिवाहन, उत्खनन रोकने के अब तक 264 मामले दर्ज किये गये और इन्हीं आंकड़ों के चलाते छतरपुर ने MP में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि CM शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई जहां यह वाकया और तारीफ कही है।