ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

जेईई मेन के लिए विद्यार्थियों की तैयारी हो रही हैं प्रभावित, विशेषज्ञों का लेना पड़ रहा है सहारा

इंदौर। आइआइटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन महामारी के कारण नहीं हो पाई। चार चरणों में से दो बार की परीक्षा हो चुकी थी और तीसरे तथा चौथे चरण की परीक्षा अप्रैल में होने वाली थी। इसके लिए विद्यार्थी एक साल से तैयारी कर रहे थे। महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर देने के बाद से विद्यार्थी काफी निराश है। इसका बड़ा कारण यह है कि पूरी तैयारी विद्यार्थी कर चुके थे। अब आगे के दिनों में परीक्षा होगी या नहीं यह तय नहीं किया गया है ऐसे में कई विद्यार्थी इसे लेकर तनाव भी ले रहे हैं। उनका करियर न बिगड़ जाए इसके लिए परीक्षा की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञों और काउंसलर का सहारा ले रहे हैं। इसमें उन्हें बताया जा रहा है कि परीक्षा स्थगित करने के बाद किसी के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है कि जेईई मेन आगे होगी या नहीं। इसके चलते विद्यार्थियों को कहा जा रहा है कि कुछ दिन जितना रिविजन कर पा रहे हैं उसे जारी रखें और साथ में 12वीं की परीक्षा की तैयारी भी करते रहें

प्रवेश देर से होंगे तो कालेज की पढ़ाई का नुकसान

परीक्षा के विशेषज्ञ विजित जैन का कहना है कि सही मायनों में देखे तो महामारी ने विद्यार्थियों की तैयारी को काफी प्रभावित किया है। पिछले साल भी इससे परेशानी हुई थी और इस बार तो हर तरह से परेशानी का सामना करना पड़ा है। महामारी में कई लोगों की जान गई हैं और हर जगह नकारात्मक बातें ज्यादा सुनाई देती हैं। इसका असर बच्चों पर ज्यादा पड़ता है। पहले ही विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं समय पर नहीं होने से परेशान हैं और ऐसे में परिवारों में छाई उदासी से वे भी निराश रहते हैं। इसके लिए हम रोजाना बच्चों से बात कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि वे रोजाना अपनी एक्टिविटी कैसी रखें। जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरू होगी तो उनके कालेज की पढ़ाई का नुकसान होगा। क्या पढ़े और कितना पढ़े इसे लेकर भी बात कर रहे हैं। विद्यार्थियों के शिक्षक काउंसलर के रूप में व्यक्तिगत बातें करके बच्चों को खुश रखने का प्रयास कर रहे हैं।