मनोज तिवारी ने केजरीवाल व सीएम मान पर कसा तंज, दिल्ली-पंजाब में सरकारों को फेल बताया
अमृतसर: मनोज तिवारी ने ट्वीट कर पराली जलाने को लेकर राज्य सरकार, सीएम भगवंत मान और सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।पंजाब के अमृतसर में पराली का जलाया जाना लगातार जारी है। इसका असर भी दिल्ली व आसपास के इलाकों में साफ दिखना शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, बीते दिन पंजाब सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में ही 600 से अधिक मामले पराली के रिपोर्ट हुए थे। वहीं दूसरी तरफ अब सांसद मनोज तिवारी ने भी इस पर ट्वीट करके सीएम भगवंत मान और दिल्ली में मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कस दिया है।सांसद मनोज तिवारी ने अमृतसर के कत्थूनंगल के चार वीडियो शेयर करते हुआ यह ट्वीट लिखा है। उन्होंने लिखा कि यह पराली लगातार जल रही है पंजाब में, ये वीडियो कत्थूनंगल-अमृतसर का कल शाम का है। मान सरकार की नाकामयाबी साफ झलक रही है… बड़े बड़े दावे अरविंद केजरीवाल के हुए फेल।सांसद मनोज तिवारी के ट्वीट के बाद पराली का मुद्दा एक बार फिर भड़क गया है। गौरतलब है कि पंजाब में 15 सितंबर से बीते दिन तक 630 मामले पराली जलाने के सामने आए थे। इतना ही नही, केवल शुक्रवार को एक ही दिन में 85 मामले रिपोर्ट हुए थे।अमृतसर-तरनतारन पराली जलाने में सबसे आगेपंजाब के अमृतसर व तरनतारन पराली जलाने में सबसे आगे हैं। 630 कुल मामलों में से 419 सिर्फ में ही रिपोर्ट हुए थे। वहीं तरनतारन 106 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 21 मामलों के साथ पटियाला तीसरे, 19 मामलों के साथ कपूरथला चौथे नंबर पर रहा। फिरोजपुर में 15, जालंधर में 12, गुरदासपुर में 7, लुधियाना में 6, एसएएस व संगरूर में 5-5, बरनाला, मोगा व फरीदकोट में 2-2, फतेहगढ़ साहिब में 3 पराली जलाने के मामले रिपोर्ट हुए थे।