ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

लूडो खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सिविल लाइन पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

बिलासपुर। घर के सामने लूडो खेलने के दौरान हुए गाली-गलौज के बाद दो पक्ष में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा मरारगली में रहने वाले जतीन साव(18 वर्ष) निजी संस्थान में काम करते हैं। गुस्र्वार की रात आठ बजे वे मोहल्ले में चिकन दुकान के पास खड़े थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सूरज पांडेय अपने साथी चंदन साव के साथ वहां पहुंचा।

दोनों ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज श्ाुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उन्होंने जतीन की पिटाई कर दी। वहीं, सूरज ने अपनी शिकायत में बताया कि एक सप्ताह से मोहल्ले के कुछ लड़के उनके घर के सामने लूडो में स्र्पये का दांव लगाकर खेलते हैं। इस दौरान युवक गाली-गलौज और हंगामा करते हैं। गुस्र्वार की रात भी सावन साव, संदीप देवांगन, गुड्डा पटेल उनके घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे।

इस पर उन्होंने युवकों को घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया। इससे नाराज होकर युवकों ने सूरज की पिटाई शुरू कर दी। युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खेल के दौरान किशोर की क्रिकेट बैट से पिटाई

जरहाभाठा में रहने वाले विश्वास बारीक(50 वर्ष) निजी संस्थान में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गुस्र्वार की शाम उनका बेटा आदित्या अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। खेल के दौरान उसका मोहल्ले में रहने वाले विक्रम मानिकपुरी से विवाद हो गयाइस पर विक्रम ने गाली-गलौज श्ाुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने आदित्या की क्रिकेट बैट और ईंट से पिटाई कर दी। मारपीट से आहत आदित्य ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।