लिमिट माह बाद भी 69 लाख का माल जो बैंक सेके द्वारा खरीदा
मुरेना: एफ आई आर होने के चार (4) लिमिट माह बाद भी 69 लाख का माल जो बैंक सेके द्वारा खरीदा व बीमीत माल को एस बी आई बैंक गंज ब्रांच मुरेना के मेनेजर व लोन अधिकारी से सांठगांठ कर खुर्द बुर्द करने वाले प्रोपराइटर के आरोपी परिजनों को प्रकरण क्रमांक 561/22 धारा 420,409,120बी,34ताहि में थाना सिटी कोतवाली मुरेना व पुलिस प्रशासन मुरेना द्वारा गिरफतारी व लगभग 69 लाख के माल के बरामदी कराने में विलम्ब व टालमटोली करने एवं समय से मुरेना पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से गारंटर जगह जगह गुहार लगाने भटकने को मजबूर हो रहा