गोरमी नगरपरिषद में चारो तरफ गंदगी और गंदा पानी भरा नगरपरिषद मौन
नगर परिषद गोरमी की सफाई व्यवस्था क्या साफ दिखाई दे रही है नगर के वार्ड क्रमांक 4 के तहसील परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर कई महीनों से गंदा पानी चारों तरफ भरा हुआ है जिससे बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे है ना ही केंद्र खुल पा रहा है लेकिन शिकायत करने के बाद भी अभी तक यहां साफ-सफाई नही कराई गई है ना पानी निकासी की व्यवस्था की गई है जबकि जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर के कहने से खानापूर्ति के लिए नगर परिषद के द्वारा जेसीबी चलाई गई थी फिर भी अभी तक यहां पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हुई और नगर परिषद वार्ड पार्षदों से काम की लिस्ट मांग रहे हैं जिससे उनके पुराने काम नए काम के नीचे छुप जाएं नगर की जितनी भी रोड हैं नगर परिषद के द्वारा पिछले तीन साल में बनाई गई सड़के पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी हैं अब नगर परिषद को नये काम कराने की जल्दी है क्यो कि नये काम होंगे तो पुराने काम को सभी भूल जाएंगे और पिछली सड़को के ऊपर नई सड़के बन जायेगी जिससे उनकी कोई जानकारी न मांग सके खैर पूरा नगर परिषद स्टाफ इतना ईमानदार है कि इनकी ईमानदारी वार्ड क्रमांक एक में बने डंपिंग ग्राउंड में देखी जा सकती है वहां इतना मजबूत टीन सेट लगाया गया था कि थोड़ी सी हवा में कहा गया पता ही नही है