बिलासपुर हाईटेक बस स्टैंड के दूसरे रास्ते को किया गया बंद
बिलासपुर। हाईटेक बस स्टैंड के दूसरे रास्ते को बंद कर दिया गया है। दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर निजी बस मालिक संघ ने पुलिस अधीक्षक से कुछ मांगें की थी। जिसमें यह भी शामिल था। रास्ते को सीएसआईडीसी ने बंद किया है। वहीं अब प्रतिदिन पुलिस ने बस स्टैंड की जांच कर रही है। जिससे असमाजिक तत्व अंदर न घुस सके। हाईटेक बस स्टैंड में आटो व रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग पिछले दिनों निजी बस मालिक संघ ने पुलिस अधीक्षक से की थी।
उनका कहना था कि लाकडाउन के बाद से हाईटेक बस स्टैंड परिसर में सभी बसें खड़ी है। केवल आलइंडिया परमिट की बसें ही चल रही है। यही बस स्टैंड में प्रवेश करती है और निकलती भी है। इसी का फायदा उठाकर डीजल आटो चालक भीतर प्रवेश करते हैं। अंदर पहुंचने के बाद कोई बस के पीछे आटो खड़ी कर देते हैं तो कुछ चालक बस आने पर अंदर पहंुचकर यात्रियों का सामान उतारने लगते हैं। बसों के सामने भी आटो खड़ी कर दी जाती है। इसके चलते बस चालक व यात्रियों दोनों को परेशानी होती है।
नियमानुसार आटो को उनके लिए निर्धारित पार्किंग में खड़ी होनी चाहिए है। ज्यादातर आटो पीछे के रास्ते से घुसती है। इन्हें फिलहाल बंद करने की आवश्यकता है। इसी शिकायत का असर है कि बस स्टैंड में पुलिस की नियमित जांच कर रही है। इसके अलावा सीएसआईडीसी ने अस्थाई तौर पर रास्ता बंद कर दिया है। जब बसों का परिचालन पहले की तरह सामान्य हो जाए। इस रास्ते को खोल दिया जाएगा। अभी बसें कम है इसलिए एक ही रास्ते से आवागमन आसानी से हो जा रहा है।