दिल्ली में इस साल अक्टूबर में बारिश ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 साल में इस दौरान का दूसरा सर्वोच्च आंकड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। इस साल अक्टूबर में अब तक हुई बारिश मानसून के सबसे ज्यादा बारिश वाले महीने अगस्त में दर्ज हुई बारिश (41.6 मिली) से तीन गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्ष अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। अक्टूबर में आमतौर पर सिर्फ 28 मिमी बारिश होती है।
पिछले तीन दिनों में हुई बारिश पिछले तीन सप्ताह में दूसरी बार इतनी देर तक बारिश हुई है। इस साल दिल्ली में 790 मिमी बारिश हुई है। शहर में सितंबर में औसत 125 मिमी से 31 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।