सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई चार थाने की फोर्स, गाजे बाजे के साथ पहुंचे भक्त
सिद्धार्थनगर: गाजे बाजे के साथ माता दुर्गा की मूर्तियां लेकर पहुंचे भक्त।सिद्धार्थनगर में नवरात्र की अष्टमी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन सोमवार को धूमधाम से किया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चार थानों की पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा, चकचई, रंगरेजपुर, मियाताड़ी डीह, भानपुर रानी आदि गांव की प्रतिमाएं दोपहर बाद विसर्जन के लिए निकली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए और माता के जयकारे लगाए।सुरक्षा व्यवस्था में डुमरियागंज, भवानीगंज, पथरा,व त्रिलोकपुर थाने की फोर्स लगाई गई थी। एसडीएम कुनाल, सीओ राणा महेंद्र प्रताप व कोतवाल संजय मिश्रा व्यवस्था का जायजा लेने में लगे रहे। विसर्जन जुलूस के रास्तों पर मेला लगा।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस।सुतिहवा ताल में किया गया विसर्जनभीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए भागदौड़ करते रहे। इन सबके बीच आकर्षक ढंग से सजाए गए वाहन से मां दुर्गा की प्रतिमाएं घाट तक पहुंचीं। जहां थाना क्षेत्र के बयारा गांव की मूर्ति सुतिहवा ताल में व रंगरेजपुर ,चकचई, मियाताड़ी डीह,भानपुर रानी आदि गांव की प्रतिमाओं का निकट के पोखरे पर विसर्जन हुआ।अमन चैन कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संतोष सैनी, आलोक श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम दूबे, रामदयाल यादव, गौरव श्रीवास्तव, देवानंद पाठक, पुरुषोत्तम दुबे, राहुल सैनी, पिंटू अग्रहरि, विनोद गुप्ता, आचार्य पंडित पुजारी प्रसाद दूबे, प्रहलाद कन्नौजिया, शिवकुमार रावत मौजूद रहे।