मुरैना १०७ वर्षीय श्रीमती बत्तोबाई का निधन
मुरैना। शिक्षक कॉलानी रामनगर मुरैना में निवासरत ठा. श्री नर्मदाप्रसाद डण्डौतिया लालौरकंला वाले की माताती एवं स्व. ठा. श्री विजय सिंह डण्डौतिया (पहलवान) जी की धर्मपत्नी श्रीमती बत्तोबाई का १०७ वर्ष की उम्र में दिनांक ७ अक्टूबर २०२२ शुक्रवार को स्वर्गवास हो गया है। श्रीमती बत्तोबाई वरिष्ठ मतदाता (१०० वर्ष से ऊपर) के रूप में मुख्यनिर्वाचन आयुक्त द्वारा सम्मानित भीहो चुकी है। श्रीमती बत्तोबाई के निवास पर शोकसंवेदना व्यक्त करने हेतु शहर के गणमान्य नागरिक, राजनेता व पत्रकारगण शामिल हुए । श्रीमती बत्तोबाई अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गयी है।
शोकाकुल परिवार में देवर = बाबूलाल डण्डौतिया, रामौतारडण्डौतिया, पुत्र = विश्वनाथ, प्रयागनारायण, भगवानदास, अशोक, बनवारीलाल, दिलीप, अजीत, नाती= संतोष, मुकेश, अमित, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, राजेश, योगेश, आनंद, निशांत, प्रशांत, गिर्राज, अमोघ, आरव, आश्रय, शिवा, पंती= आदित्य, किशन, शिवराज, हर्षित,युवराज, दिव्यांश, ओम, नमन, शिवम, रामांश,रूद्र, वेदांश, गणेश एवं समस्त डण्डौतिया परिवार।