गोरमी थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर की छापामार कार्रवाई
*गोरमी थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर की छापामार कार्रवाई*
पत्रकार: अशोक नरवरिया
गोरमी: भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह चौहान के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गोरमी थाना पुलिस ने गोरमी थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मानहड़ मैं अवैध रूप से संचालित हो रही अवैध कच्ची दारू बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की जिसके दौरान पुलिस को अवैध कच्ची दारू बनाने के सामान सहित 60 लीटर बनी हुई कच्ची दारू जप्त की जिसकी कीमत लगभग ₹50000 बताई जा रही है, गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मानहड़ में लगातार अवैध शराब बनाने का कारोबार जोर शोर से चल रहा है पुलिस ने कई दिनों से इसकी तलाश थी घेराबंदी करके पुलिस ने आज दबिश दी दबिश में पाया कि आरोपी के घर के बगल से ही गोंडा में अवैध दारू का कारोबार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मौका ए वारदात पर जप्त कर लिया है हालांकि पूर्व मुस्लिम मौके से भागने में फरार हुए हैं लेकिन दारू बनाने का सामान और बनी हुई 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर ली,
पुलिस द्वारा की गई इस सदन कार्यवाही में आज सौरभ शर्मा, पंकज शुक्ला,सत्यराम तोमर,एलके गुवरेले, कौशलेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह मनीष सिंह, रामअवतार योगेंद्र रविंद्र और शिवकुमार, और कुंती तोमर की प्रमुख भूमिका रही