ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

दुकान में बुलाकर दांतों से काटा, कार्रवाई की मांग को लेकर SP से मिले परिजन

रोहतक: SP से मिलने पहुंची शिकायत दिखाते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा व अन्य शहरवासीहरियाणा के रोहतक में 10 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी टेलर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला की रहने वाली है। जो अब अपने परिवार के साथ रोहतक की एक कॉलोनी में रहती है। पड़ोसी टेलर ने जबरन बच्ची को झांसा देकर दुकान में बुलाया और अश्लील हरकत करते हुए दांतों से भी काटा।उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी हाल रोहतक शहर की एक कॉलोनी निवासी पीड़ित 10 वर्षीय बच्ची की मां ने बताया कि वह कपड़ों पर प्रैस करने का काम करती है। 20 सितंबर की दोपहर को वह खाना खाने के लिए गई थी। इसी दौरान उसकी बेटी दुकान पर अकेली थी। पड़ोस में ही रघबीर टेलर की दुकान चलाता है। जिसने उसकी बेटी को अकेला देखा और अपनी दुकान में बुला लिया।पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसपी से मिलने जाते हुए शहरवासीअश्लील हरकत की और दांतों से काटापीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि शुरुआत में मासूम बच्ची को कोल्ड-ड्रिंक व अन्य खाने की चीज देने का झांसा दिया। जब बच्ची नहीं गई तो कहा कि उनकी दुकान में छोटा बच्चा है ताकि वह छोटे बच्चे को देखने के लिए आ जाए। जब 10 वर्षीय बच्ची नहीं आई तो टेलर जबरन उसे दुकान में ले गया। वहां पर उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और दांतों से भी काट लिया।मां को बताई घटनाजिसके बाद बच्ची रोने लगी और बड़ी मुश्किल से बचकर वहां से निकली। जब बच्ची कमरे पर पहुंची तो उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। जिसके बाद वह अपनी बेटी के साथ हुई इस हरकत को लेकर आरोपी टेलर के घर पर भी गई। जहां पर आरोपी के परिवार वालों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकाया।दीवार फांदकर भागा टेलरमहिला ने आरोप लगाया कि जब वह आरोपी के घर पहुंची तो टेलर घर पर ही था। इसलिए उसने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद आरोपी टेलर घर की दीवार फांदकर वहां से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट व छेड़खानी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।एसपी आफिस के बाहर इंतजार करते हुए लोगसमझौते का बना रहे दबावपीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि पुलिस में शिकायत देने के बाद अब आरोपी पक्ष उस पर समझौते का दबाव बना रहा है। आरोपियों ने पंचायत की थी, जिसमें पीड़ितो को भी बुलाया। वहां पर कहा कि 3 लाख रुपए ले लो और अपने बयान बदल लो। लेकिन पीड़िता ने न्याय की मांग की। साथ ही आरोपियों ने देखने की धमकी भी दी।SP से मिलकर लगाई न्याय की गुहारआम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित व शहरवासी SP उदय सिंह मीना से मिले और कार्रवाई की मांग की। लवलीन टुटेजा ने कहा आय दिन प्रदेश में महिला अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार महिला अपराध पर अंकुश लगाने में विफल है। सरकार जनता से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे से सत्ता में आई थी, लेकिन आज 10 वर्ष की बच्ची को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांगराष्ट्रीय जनवादी महिला संगठन की अध्यक्ष जगमति सांगवान ने पुलिस अधीक्षक को जल्द से जल्द इस मामले मे न्यायोचित कार्रवाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाने चाहिए। इस दौरान कृष्ण हुड्डा, सरपंच मंजीत, अनीता दहिया, मनीषा सुहाग, मूर्ति अहलावत आदि उपस्थित रहे।