माननीय श्री अखिल महेश्वरी (राजू) ने बालक /बालिकाओं जिला स्तरीय खो -खो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
ग्वालियर: आज दिनांक १२/१० २०२२ को गाँधी आश्रम जौरा के ग्राउंड में जौरा नगर परिषद के अध्यक्ष माननीय श्री अखिल महेश्वरी (राजू) ने बालक /बालिकाओं जिला स्तरीय खो -खो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया माननीय श्री महेश्वरी जी ने बालक बाललिकाओं से परिचय भी किया तथा उन्होंने अपने संदेश में सभी को खेलों की महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के खेल खेलने से उनका मानसिक व बोद्धिक विकास होने के साथ साथ देश की इस भावी पीढ़ी का चहुँमुखी विकास होता है हर एक व्यक्ति को प्रतिदिन निरंतर खेल के लिए भी जरूर समय निकालना चाहिए ताकि अपने जीवन के उत्कर्ष के साथ साथ भारत देश का तिरंगा फहराकर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी सारी दुनिया में हमारे प्रतियोगी गोल्ड मैडल अधिक से अधिक संखा में ला सकें।