ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

घरेलू विमान यात्रा होगी महंगी, सरकार ने बढ़ाई किराए की सीमा; अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन भी 30 जून तक बढ़ा

नई दिल्ली। घरेलू विमान यात्रा अब महंगी हो जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किराए की निचली सीमा 13 से 16 फीसद तक बढ़ा दी है। यात्री किराए में यह बढ़ोतरी एक जून से लागू होगी। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि किराए की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।

सरकार ने यात्री किराए में यह बढ़ोतरी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित विमानन कंपनियों को राहत देने के लिए की है। महामारी के चलते हवाई यात्रा में उल्लेखनीय गिरावट आई है। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि 40 मिनट तक की अवधि के लिए किराया 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है। इसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 40 मिनट से 60 मिनट तक के लिए न्यूनतम किराया 2,900 रुपये के बदले 3,300 रुपये होगा।

इसी तरह 60-90, 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट के लिए किराए की न्यूनतम सीमा क्रमश: 4,000 रुपये, 4,700 रुपये, 6,100 रुपये, 7,400 रुपये और 8,700 रुपये होगी। इस बीच, कोरोना वायरस महामारी के चलते अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा रूटों पर सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा 23 मार्च, 2020 से निलंबित है। लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ चुने हुए देशों के साथ जुलाई 2020 से एयर बबल समझौते के तहत भी यात्री विमानों का परिचालन किया जा रहा है। अमेरिका, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 27 देशों के साथ भारत ने एयर बबल समझौता किया है।