ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मां कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

मेरठ। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में अपने पिता को खोया है। शनिवार को उनके लिए एक और चिंताजनक खबर सामने आई। उनकी मां को कोरोना से संक्रमित पाया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 29 मई को उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भुवनेश्वर पारिवारिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। पिता के निधन के बाद अब मां इंद्रेश कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। गढ़ रोड स्थित दयावती कोविड अस्पताल में फिजिशियन डा. पंकज शर्मा की देखरेख में उन्हें भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें बाइपेप पर रखा गया है। भुवनेश्वर शनिवार शाम दो घंटे तक अस्पताल में रहे। उनकी मां इंद्रेश की तबीयत तीन मई से खराब हुई। लगभग 27 दिन के बाद भी तबीयत सामान्य नहीं होने की वजह से चिंता ज्यादा बढ़ गई थी।

कुछ दिन पहले ही भुवनेश्वर के मां के कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से ही उनको बीमार होने के बाद भी होम आइसोलेशन में रखा गया था। यहां उनकी देखभाल की जा रही थी और इलाज भी चल रहा था। 12 मई को जो कोरोना का टेस्ट कराया गया था उसमें वह नेगेटिव पाई गई थी। रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ।

पिछले हफ्ते (21 मई) जो टेस्ट कराया गया था उसमें उनकी रिपोर्ट एक बार फिर से रिपोर्ट पाजिटिव आई। शुक्रवार देर रात करीब दो बजे उन्हें बुलंदशहर से मेरठ लाया गया। उनका चेस्ट सीटी स्कोर आठ है, जो सामान्य संक्रमण का संकेतक है। दोबारा उनकी चेस्ट सीटी की जाएगी। उन्हें आक्सीजन पर रखा गया है।