प्रयागराज में शुरू होगी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संगमनगरी में प्रवास पर
प्रयागराज: प्रयागराज में कल 16 अक्तूबर से RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक होने जा रही है। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों के पदाधिकारी इसमें शामिल हो रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 अक्तूबर से प्रयागराज में ही प्रवास पर हैं। आयोजन गौहनिया के वात्सल्य स्कूल परिसर में शुरू हो रहा है। इस बैठक में 20 ज्यादा प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है। संघ परिवार अनुसूचित जाति के परिवाराें तक पहुंचने की कवायद शुरू करेगा और उन्हें हिंदुत्व के एजेंडे पर लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही धर्मांतरण पर रोक लगाने और हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए भी मंथन होगा। इस बैठक में जो प्रस्ताव बनेंगे वह तत्काल लागू होंगे।संघ प्रमुख करेंगे बैठक का नेतृत्वसंगमगनरी प्रयागराज में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहली पर 11 दिवसीय प्रवास पर आए हैं। वह यहां होने जा रही अहम बैठक का नेतृत्व खुद करेंगे। इस बैठक को लेकर दो मायने निकाले जा रहे हैं पहला, संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर संघ का विस्तार और 2024 के लोकसभा चुनाव में परदे के पीछे से BJP का सपोर्ट। बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज आएंगे और मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे। उधर, कई भाजपा नेता भी संघ परिवार में शामिल होने की जुगत में हैं तो कुछ वहीं कार्यक्रम स्थल पर ही डेरा डाले हुए हैं। बता दें कि बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है और बाहरी किसी भी व्यक्ति का यहां प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध है, यही कारण है कि यहां वात्सल्य स्कूल परिसर और आसपास बड़ी संख्या में फोर्स मुस्तैद है।