ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मुख्यमंत्री ने साझा किया बैंक घोटाले वाले नार्को टेस्ट का वीडियो, लिखा – प्री दिवाली गिफ्ट फॉर भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह

रायपुर: मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम यह ट्वीट किया।प्रवर्तन निदेशालय-ED की कार्रवाई के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक जंग शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाले के एक आरोपी के नार्को टेस्ट का वीडियो जारी किया। इसके साथ उन्होंने लिखा-हियर इज स्पेशल प्री दिवाली गिफ्ट फाॅर भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह।इस वीडियो में इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला सहकारी बैंक घोटाले की कहानी और एक आरोपी उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट का वीडियोग्राफी का हिस्सा है। यह घोटाला 2007 में सामने आया था वह भी बैंक बंद होने के बाद। आरोप है कि बैंक प्रबंधन और संचालक मंडल ने 54 करोड़ रुपयों का हेरफेर कर लिया था। इस मामले में आंदोलनों के बाद एफआईआर हुई।पुलिस ने प्रबंधन से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन सभी जमानत पर बाहर आ गए। उसी दौरान पुलिस ने बैंक के प्रबंधक उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराया था। इसमें उसने बताया था कि मामले को दबाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित चार मंत्रियों को चार करोड़ रुपए दिए गए थे।बैंक प्रबंधक उमेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा तत्कालीन गृह एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल का नाम लिया था। इसमें तत्कालीन डीजीपी ओपी राठौर को भी एक करोड़ रुपए दिए जाने की बात आई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नार्को टेस्ट की यह सीडी कभी न्यायालय में पेश ही नहीं की। करीब पांच साल बाद 2013 में यह सीडी बाहर आई। उसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बवाल मचा था। हालांकि इन आरोपों के बाद भी भाजपा 2014 का विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रही।बैंक की यह शाखा कभी पुरानी बस्ती में हुआ करती थी।क्या था यह इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंकपूरी तरह महिलाओं के लिए संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैंक 1995 में खुला। इसका मुख्यालय सदर बाजार में था। शहर में इसकी दो अन्य शाखाएं थीं। यह बैंक अच्छा कारोबार कर रहा था। उसके अंतिम दिनों में भी 25 हजार से अधिक ग्राहक इससे जुड़े थे। बाद में संचालक मंडल और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से घोटाले की बात सामने आई। रकम के घालमेल की वजह से 2006 में यह बैंक बंद हो गया। सरकार ने परिसमापक बिठा दिया।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यह ट्वीट किया।रमन सिंह ने ED की विज्ञप्ति चस्पा कर लिखा – यह लो 25 रुपया प्रति टन का साक्ष्यमुख्यमंत्री के ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में चल रहे छापे को लेकर प्रवर्तन निदेशालय-ED की प्रेस विज्ञप्ति साझा की। उन्होंने लिखा-यह लो 25 रुपया प्रति टन का साक्ष्य। आगे की कार्रवाई के लिए तैयारी कर लें साथ ही अब माफी भी मांग लीजिए। सारे नाम सामने आएंगे/ सारे भ्रष्टाचार उजागर होंगे/ सच सामने आएगा/ सब सामने आएगा।कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।कांग्रेस ने ED की कार्रवाई को फिर भाजपा की साजिश बतायाकांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चल रही ED की कार्रवाई को फिर से भाजपा की साजिश बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, रमन सिंह ने दो दिन पहले पत्रकार वार्ता में में इन बातों को कहा था जो आज ED दोहरा रही है। इनके बयानों से ऐसा लग रहा ED ने रमन सिंह और भाजपा की ओर से लिखी गई पटकथा को अंजाम देने के लिए सारी कवायद की है। शुक्ला ने कहा, छापे में क्या मिलने वाला है यह रमन सिंह को छापे के पहले से पता था। क्या यह संयोग है या प्रयोग?भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।भाजपा विधायक बोले, हमें किसी एजेंसी की मदद की जरूरत नहींपूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, एक तरफ मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि हम जनता की जेब में पैसा डाल रहे हैं और दूसरी तरफ अधिकारियों के घर से पैसा क्यों निकल रहा है। अधिकारियों की गिरफ्तारी हो रही है। उनके यहां से जो निकल रहा है, वह आखिर कहां से आ रहा है? भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा अपनी लड़ाई लड़ने में सक्षम है। भाजपा को किसी एजेंसी का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से काम करती हैं। उनके काम पर वाद-प्रतिवाद करने का कोई प्रश्न ही नहीं है।