650 लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की
देवास: मंडी धर्मशाला में एक संस्था और नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयाेजन किया गया। शिविर के मुख्य लाभार्थी चंदनमल चोरडिया परिवार था। शिविर में 650 लोगों की जांच कर 78 काे मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गाड़ी द्वारा इंदौर भेजा गया। नेत्रालय में उनका ऑपरेशन, रहना, खाना सभी नि:शुल्क रहेगा। शिविर में 210 लोगों को नम्बर का चश्मा लगाने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। कार्यक्रम के संयोजक अनोखीलाल जैन, किशोर पोरवाल, मुख्य अतिथि निगम सभापति रवि जैन, समाजसेवी अरुण शर्मा आदि माैजूद थे। संचालन प्रेरणा महाजन ने किया। आभार सुलभ ओरा ने माना।