आर्यवीर-वीरांगना सम्मेलन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री; SSP ने आधी रात की फोर्स ब्रीफिंग
मुरादाबाद: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद आ रहे हैं। सीएम यहां दिल्ली रोड पर आवास विकास बुद्धि विहार फेस टू में आयोजित आर्यवीर एवं वीरांगना कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार से ही तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1 बजे स्टेट प्लेन से भदासना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से वे डेढ़ बजे सर्किट हाउस आएंगे।आयोजन स्थल सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस टू में है। यहां महात्मा नारायण स्वामी के 75 वें निर्वाण दिवस पर आर्य वीर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे सीएम इसमें हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे।SSP हेमंत कुटियाल ने देर रात आयोजन स्थल पर फोर्स ब्रीफिंग की।सफाई से लेकर सुरक्षा तक सभी इंतजाम मुकम्मलमुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिलने के बाद पुलिस -प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से शुक्रवार से ही तैयारियां की जा रही हैं। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने शुक्रवार को कई घंटे तक आयोजन स्थल पर रहकर सीएम की सुरक्षा का खाका तैयार किया। डीएम शैलेंद्र सिंह ने भी आयोजन स्थल पर जाकर पूरे कार्यक्रम और तैयारियों का जायजा लिया था। इसके अलावा नगर निगम की टीमों को पूरे इलाके में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम के लिए लगाया गया है।आज दोपहर करीब 1 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों ने रातभर तैयारियां कीं।SSP ने रात में की फोर्स ब्रीफिंगमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने देर आयोजन स्थल पर पूरे जिले की फोर्स को कॉल किया। इसके अतिरिक्त आसपास के जिलों की फोर्स को भी सीएम सिक्योरिटी में लगाया गया है। रिजर्व पुलिस और पीएसी के जवान भी सीएम सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे। एसएसपी आयोजन स्थल पर ही फोर्स ब्रीफिंग कर सभी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी समझाईं।देर रात आयोजन स्थल पर पुलिस अधिकारी।