BSF से रिटायर्ड व्यक्ति ने मारी युवक के सिर पर ईंट, दूसरे के हाथ पर रॉड से हमला
अमृतस: गुरु नानक देव अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार करवाते हुए घायल अश्वनी कुमार।पंजाब के अमृतसर में पड़ोसी कूड़े को लेकर झगड़ पड़े। पीड़ित परिवार का आरोप है कि BSF से रिटायर्ड उसका पड़ोसी अपने घर के आगे का कूड़ा उनके दरवाजे के आगे कर देता है। इससे परेशान होकर जब वह शिकायत लेकर गए तो आरोपी ने पहले उनके सिर पर ईंट से वार किया और फिर उनके रिश्तेदार की बाजू पर रॉड मार दी।घटना की जानकारी देते हुए अश्वनी कुमार।घटना अमृतसर के मजीठा रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी की है। पीड़ित अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि उनके पड़ोसी, जो BSF से रिटायर हुए हैं, की पत्नी आए दिन अपने घर का कूड़ा उनके घर के बाहर फैंक देते हैं। शुक्रवार भी कुछ ऐसा ही हुआ। गली के अवारा कुत्तों ने उनके घर के आगे शौच कर दिया था। पड़ोसियों ने उसे साफ करके हमारे घर की तरफ कर दिया। वह जब उनसे बात करने गए तो आरोपियों ने ईंट उठा उनके सिर पर मार दी।बात करने गए रिश्तेदार पर भी रॉड से हमलाअश्वनी ने जानकारी दी कि घटना के बाद उनके जीजा घर पर आए हुए थे। वह उनसे सिर्फ बात करने ही गए, इतने में आरोपियों ने रॉड उठाई और उन पर हमला कर दिया। रॉड उनके जीजा के बाजू पर लगी। जिससे उनकी बाजू फ्रैक्चर हो गई है।पुलिस ने कार्रवाई की शुरूथाना सदर के पुलिस अधिकारी मोहित कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली है। अश्वनी कुमार ने अपने पड़ोसियों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट्स आने पर बनती धाराओं के साथ पड़ोसी पर कार्रवाई की जाएगी।