शिक्षा मंत्री से दिवाली के पहले आरटीई की राशि भुगतान करने की मांग
जबलपुर: मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भोपाल और जबलपुर जिला मां सरस्वती प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा आज शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष भागवत आनंद ने बताया पूर्व में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पत्र के संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक द्वारा आज वन क्लिक के माध्यम से आरटीई फीस प्रतिपूर्ति सत्र 2020-21 का भुगतान करने निर्देश जारी किया था।शिक्षा मंत्रालय की छवि हो रही धूमिल10 अक्टूबर को शंका समाधान में यूट्यूब के माध्यम से संचालक के द्वारा आज के दिन भुगतान नहीं किए जाने की बात कहीं। जिससे मध्यप्रदेश शिक्षा मंत्रालय की छवि धूमिल हो रही है। संघ ने ज्ञापन के दौरान दीपावली के पहले आरटीई की राशि के भुगतान की मांग की। साथ ही पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा इस सत्र न होकर आगामी सत्र में लागू करने की मांग की। वहीं संघ के द्वारा मांगे पूरी न होने पर आगामी दिनों भोपाल में वृहद आंदोलन की भी चेतावनी दी।