ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

रीवा में दादी के पीछे-पीछे जा रही 2 वर्षीय बच्ची कुएं में गिरी, मोटर से निकाला पानी, 6 घंटे में मिली लाश

रीवा: त्योंथर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 का मामलारीवा जिले में एक मासूम बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटनास्थल घर से महज 20 मीटर की दूरी पर है। कुछ ही मिनटों के भीतर ​बेटी के लापता होने की सूचना मां ने डायल 100 को दी। जानकारी के बाद पहुंची सोहागी पुलिस ने काफी खोजबीन की। जब कहीं सफलता नहीं मिली तो घर के समीप वाली कुएं पर बच्ची के डूबने की आशंका जाहिर की।तुरंत नगर परिषद की मोटर से पानी निकाला गया। तीन घंटे बाद जब कुएं का पानी कम हुआ। तब लाश ऊपर की ओर आई। ऐसे में 50 फीट के गहरे कुएं को खाली कराया गया। फिलहाल सोहागी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है। वहीं मर्ग कायम कर लाश को अस्पताल में पीएम कराया गया। ये घटना त्योंथर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 की है।त्योंथर चौकी प्रभारी शिवांगी गर्ग ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे मीरा प्रजापति पुत्री राजेश 2 वर्ष अपनी दादी के साथ घर में खेल रही थी। जबकि मां खाना पका रही थी। तभी दादी गांव की तरफ जाने लगी। साथ ही बहू को कहा कि बेटी को देखना मैं जा रही हूं। वह चली भी गई। इसी बीच मां खाना में व्यस्त रही। जबकि 2 वर्षीय मासूम दादी के खोज में चल दी।दादी को लगा नहीं आ रही, मासूम चली गईछोटे कदमों के सहारे दादी के पीछे-पीछे जा रही मासूम कुएं में गिर गई। लेकिन किसी को भनक तक नहीं गली। मां और दादी अपने-अपने दावे करते रहे गए। तब तक दोपहर के 12 बज गए। अंतत: पुलिस को जानकारी मिली। सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी बच्ची के लापता होने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना को गंभीरता से लिया।एक घंटे चला सर्च ऑपरेशनथाना प्रभारी दल बल के साथ ग्रामीणों की मदद से आसपास एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जब कुछ समझ नहीं आया तो कुएं की तरफ नजर गई। जो वर्षों पुरानी है। साथ ही उसमे काफी मात्रा में कचरा पड़ा था। जिसके अंदर मासूम को खोजना चुनौती पूर्ण था। ऐसे में पुलिस ने कुएं से पानी खाली कराया तो शाम 4 बजे तक लाश दिख गई।