एसपी बोले- अवैध रूप से कमाई गई थी संपत्ति, पुलिस माफियाओं को रही है चिह्नित
रामपुर: रामपुर में प्रशासन और पुलिस ने दो बड़े खनन माफिया सोनू और उस्मान के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। प्रशासन और पुलिस ने दोनों खनन माफियाओं की 1.81 करोड़ की चल और संपत्ति को जब्त कर लिया है। प्रशासन और पुलिस खनन माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप के तहत बड़ी कार्रवाई की है। गैर कानूनी धंधे से कमाई गई 1.81 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। शोएब उर्फ सोनू पुत्र शाहिद हुसैन निवासी ग्राम बिजारखाता थाना स्वार और उस्मान उर्फ कलुआ पुत्र कुर्बान अली निवासी ग्राम बिजारखाता थाना स्वार के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों आरोपियों द्वारा अवैध धंधे कर संपत्ति इकट्ठी की गयी थी। शोएब के 3 डंपर और एक कार जिनकी कीमत 79 लाख है और उस्मान के 2 डंपर और 1 कार जिसकी कीमत करीब 73 लाख रुपए है। जब्त किया गया है।अवैध संपत्ति को किया जाएगा जब्तपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सारी संपत्ति अवैध रूप से कमाई गई थी। जिसे जब्त कर लिया गया। अवैध धंधों से कमाई गई संपत्ति के जब्त करने का सिलसिला चलता रहेगा। खनन माफिया मामून ठेकेदार की 30 लाख और अन्य खनन माफियाओं की पौने दो करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।