पीडितों को बांटी राहत सामग्री, बोले-हर संभव मदद करेगी सरकार
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर में बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे सांसद, डीएम और एसपी।सांसद जगदम्बिका पाल, डीएम संजीव रंजन, एसपी अमित कुमार आनन्द ने शनिवार को जिले के बाढ़ प्रभावित गांव खैरी शीतल प्रसाद का भ्रमण किया। इसके अलावा अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित मौर्यडीह, खैरी, चीरगना, नकोलडिह में पहुंचकर लोगों से स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।डीएम संजीव रंजन ने बताया कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ बचाव कार्य में लगा हुआ है। लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। गांव में फंसे लोगों तक प्रशासन सुविधा पहुंचाने में जुटा हुआ है। राहत सामग्री एवं लंच पैकेट उनके बीच पहुंचाई जा रही है।सिद्धार्थनगर में बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटते सांसद, डीएम और एसपी।बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीम ने किया कैंपडीएम ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की टीम लगातार कैंप किए हुए हैं। पीड़ितों में लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है।