सेक्टर 21 की कोठी में भरे पनीर के सेंपल; पॉलिथीन मिलने पर 25 हजार का जुर्माना
पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 21 की कोठी में कार्रवाई करती हुई छापामार टीम।दीपावली के त्योहार के मद्देनजर इन दिनों पंचकूला जिले में फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम जॉइंट ऑपरेशन कर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो उसके लिए जगह जगह पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थों को बनाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है।कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन भी बरामद हुआ।सेक्टर-21 की कोठी में रेडइसी कड़ी के तहत शनिवार को पंचकूला के सेक्टर 21 की कोठी नंबर 180 में फूड सेफ्टी विभाग पंचकूला और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में पनीर किया बरामद किया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान से पंचकूला में यह पनीर आता था और उसके बाद यही पनीर पंचकूला के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था।घर में छापेमारी के दौरान मिला पनीर।फूड सेफ्टी विभाग पंचकूला और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रहे है। सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और फूड सेफ्टी विभाग ने पनीर की गुणवंता को चेक करने के लिए सैंपल भरे है और सैंपल लेकर हरियाणा के करनाल लैब में भेजा है।फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने कहा मिलावट पाए जाने पर की इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के मद्देनजर फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड लगातार छापेमारी कर रही है। मौके से भारी मात्रा में पॉलिथीन भी बरामद हुआ है जिसके लिए विभाग ने 25 हजार का जुर्माना भी किया है।