सवा करोड़ की 310 ग्राम स्मैक बरामद, दिल्ली से खरीदकर करता है सप्लाई
अंबाला।हरियाणा के अंबाला जिले में CIA-2 ने ड्रग्स के सप्लायर को काबू किया है, जिसके कब्जे से CIA ने करीब सवा करोड़ रुपए की स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान पूजा विहार अंबाला कैंट निवासी तेज प्रताप सिंह उर्फ टविंकल के रूप में हुई है।बताया गया कि आरोपी तेज प्रताप सिंह ड्रग्स सप्लाई का धंधा करता है और पहले भी इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, CIA-2 की टीम अंबाला कैंट एरिया में दिल्ली-चंडीगढ़ GT रोड पर गश्त कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि पूजा विहार निवासी तेज प्रताप सिंह उर्फ टविंकल स्मैक बेचने का धंधा करता है।दिल्ली से स्मैक खरीदकर लाने के बाद अंबाला कैंट एरिया में सप्लाई कर रहा है। सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी गाड़ी में गांव दुखेड़ी की तरफ से GT रोड मोहड़ा की तरफ आएगा।310 ग्राम स्मैक बरामदCIA ने GT रोड पर पुल के नीचे नाकाबंदी करके मुखबिर के इशारे पर आरोपी तेज प्रताप उर्फ टविंकल को काबू कर लिया। CIA टीम ने नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली, जिसके कब्जे से 310 ग्राम स्मैक बरामद की। पड़ाव थाने में आरोपी तेज प्रताप सिंह उर्फ टविंकल के खिलाफ धारा 21-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।CIA-2 प्रभारी संदीप ने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही इसमें बड़ा खुलासा करेगी।