ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

रसलापुर से गाड़ी बुकिंग पर झज्जर के लिए गया था, बदमाशों ने लूटपाट कर गोली मारकर की हत्या

पानीपत। हरियाणा के पानीपत शहर के तहसील कैंप के प्रीत विहार से अपनी गाड़ी पर झज्जर के लिए बुकिंग पर गए युवक की सोनीपत में हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक से लूटपाट भी की है। हालांकि सोनीपत पुलिस को शनिवार को रोहट-फतेहपुर रोड पर ब्रिज के पास एक अज्ञात शव मिला था।शव के पास कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसलिए पुलिस ने शव का अज्ञात पंचनामा भरवा कर सोनीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था।पुलिस ने पड़ोसी जिला पानीपत से भी शव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद शव की रविवार सुबह के बाद पहचान हो गई। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों के साथ तहसील कैंप थाना पुलिस सोनीपत पहुंच गई। जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही है।रोते-बिलखते मृतक के पिता राजेंद्र को सांत्वना देती स्थानीय महिलाएं।बुकिंग के लिए 290 रुपए दिए थे बदमाशों नेतहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह प्रीत विहार का रहने वाला है। उसने करीब 7 माह पहले एक ब्रेजा कार ली थी। जिसे उसका बेटा मोहित सोनी (24) चलाता था। 14 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे उसका बेटा मोहित बुकिंग के लिए फोन आने पर पानीपत के गांव रसलापुर के लिए गया था।जहां से उसने परिजनों को फोन कर बताया था कि उसे सवारियां मिल गई है, वह यहां से झज्जर के लिए जा रहा है। मोहित ने यह भी बताया था कि सवारियों ने गाड़ी बुकिंग के नाम के लिए 290 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए हैं।परिजनों से बातचीत करते SIS प्रमोद कुमार।परिजनों ने बताया कि बहालगढ़ पहुंचने के बाद मोहित की लोकेशन आनी बंद हो गई थी। उन्होंने मोहित के नंबरों पर कॉल की, मगर उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला। इतना ही नहीं, गाड़ी बुकिंग करने वालों के भी मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला।बहालगढ़ की लोकेशन पर परिजन भी पहुंचे थे, मगर वहां उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि गांव रसलापुर से गाड़ी बुक हुई है। वहां की काफी समय गाड़ी की लोकेशन भी मिली है।मोहित (फाइल फोटो)।तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था मोहितपिता राजेंद्र ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है। जिसमें सबसे बड़ा बेटा अंकित (28) है। वह शादीशुदा है व 1 बेटे का पिता है। उससे छोटी बेटी तन्नू सफीदों में विवाहित है। वह एक बेटी की मां है। सबसे छोटा बेटा मोहित (24) था। जोकि अविवाहित था। पिता बिजली का काम करते हैं। जबकि मां सरोज गृहणी है। अंकित पिछले करीब ढाई साल से ड्राइविंग करता था।