सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान, नियमों का पालन करने वालों का पुष्प से सम्मान
सीधी: एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा खुद मैदान में उतरकर हेलमेट लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों की हौसला अफजाई की गई। स्थानीय गांधी चौराहे में एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आने जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान एएसपी अंजुलता पटले मुख्यालय डीएसपी नारायण कुमरे सहित कोतवाली एवं यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद पांडे भी मौजूद रहे। इस दौरान हेलमेट ना लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को समझाइश देते हुए हैलमेट के महत्व के बारे में भी बताया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट के महत्व के बारे में बताते हुए दो पहिया वाहन चालकों को स्वयं सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रखने की सीख दी।शुरू किया हस्ताक्षर अभियानदो पहिया वाहन में हेलमेट चलाने को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभ किया। जिसमें अधिकारियों सहित जिम्मेदार नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर कर शपथ ली गई कि वो बिना हैलमेट वाहन नहीं चलाएंगे। जिले भर में चलाए जा रहे हैं। हैलमेट के विरुद्ध अभियान में सीधी पुलिस द्वारा 128 दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए और पालन करने वाले वाहन चालकों का पुष्प देकर सम्मान किया। निर्देशन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर तीसरी कक्षा के छात्र आभाष गुप्ता और दूसरी कक्षा के छात्र सुयश गुप्ता द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने नन्हें हाथ आगे बढ़ाए।अखिलेश गुप्ता संचालक यश मेंस शॉप ने चर्चा के दौरान बताया कि जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान का असर अब हर घर तक पहुंचने लगा है। जागरूक बनकर घटना एवं दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है।