एक को क्रेडिट कार्ड के बहाने तो दूसरे काे बिजली बिल का मैसेज देकर उड़ा दिया हजारों रुपया
प्रयागराज: प्रयागराज में साइबर ठगों में एक महिला और दूसरा पुरुष को अपने जाल में फांस कर ठगी कर लिया। बाईका बाग में रहने वाली अल्पना भार्गव ने कीडगंज थाने में FIR कराया है वहीं दूसरा मामला दारागंज थाने का है जहां अलोपीबाग के मिलिंद माधवा गोरे के रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कीडगंज थाने में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है।बाई का बाग की रहने वाली अल्पना ने गवां दिये रुपयेबाई का बाग की रहने वाली अल्पना भार्गव का साइबर ठगी का शिकार हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, एक होटल में क्रेडिट कार्ड से बिल जमा किया इसके बाद से कार्ड काम नहीं कर रहा था। उन्होंने अपने परिचित बैंककर्मी की मदद मांगी। अगले दिन एक युवती ने कॉल किया। बैंक संबंधित जानकारी मांगी। उनके पति ने साइबर ठग को क्रेडिट कार्ड की डिटेल बता दी। इस बीच शातिरों ने 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कीडगंज थाने में साइबर अपराध का FIR दर्ज हो गया है।दारागंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एप डाउनलोड कराकर ट्रांसफर कर लिये 50 हजार रुपयेमिलिंद माधवा गोरे अलोपीबाग के रहने वाले हैं। उन्होंने तहरीर दी कि बिजली का बिल जमा करने के लिए साइबर ठगों ने पहले मैसेज किया। इसके बाद एक आदमी ने कॉल करके बताया कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है। उसने कहा कि सिस्टम पर आपका पिछले महीने का बिल नहीं दिख रहा है। इसकी जांच के लिए उसने झांसा देकर मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया। इसके बाद मोबाइल हैक करके उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर कर लिया। पूरा मामला दारागंज क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।