आरोपी 2 दिन के रिमांड पर; गवाही को लेकर चलाई थी गोलियां
हिसार: घटना के बाद पुलिस ने सिविल अस्पताल में जाकर जानकारी जुटाई। सीआईए हिसार पुलिस ने भारत नगर हिसार में हुई गोली चलाने के मामले में चार आरोपी नरेंद्र कुमार वासी मिलगेट, सुभाष उर्फ मोगली वासी ढाणी श्यामलाल हिसार, प्रिंस वासी शांति नगर हिसार और रवि उर्फ कालिया वासी ढाणी श्यामलाल हिसार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 10 अक्टूबर को भारत नगर में गोली चलाई थी। पुलिस ने मौका से 2 कारतूस और 4 खाली खोल बरामद किए थे। चारों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए पेश अदालत कर रवि व प्रिंस को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर और सुभाष उर्फ मोगली व नरेंद्र को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग में जांच जारी है।उप निरीक्षक दयानंद ने बताया कि पुलिस चौकी नई सब्जी मंडी में पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि विकास वासी आदर्शनगर हिसार गोली लगने के कारण सिविल अस्पताल हिसार में दाखिल हैं। अस्पताल पहुंचने पर लीला इन होटल संचालक अनिल वासी भारत नगर ने पुलिस को शिकायत दी कि 10 अक्टूबर को समय करीब 10 बजे रात को मैं मेरे भाई और दोस्तों के साथ गाड़ी में हमारे घर के पास गली में गाड़ी से उतर ही रहे थे कि पीछे से मोटरसाइकिल और स्कूटी पर पांच लड़के आये व हमारे उपर गोली चलाई जो मेरे और मेरे भाई नरेश के नजदीक से निकलकर गाडी में लगी। एक गोली विकास गोयल के पैर में लगी। सभी ये कहते हुए गोलियां चला रहे थे कि इनमें से कोई बचना नही चाहिएं। गोलियों की आवाज सुनकर घरों में लोग निकले तब वे सब अपने अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने हथियारों सहित वहां से भाग गये।गवाही को लेकर चलाई गोलियांप्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पुराने मामले में गवाही को लेकर रंजिशन गोलियां चलाई है। लगभग 2 साल पहले शिकायतकर्ता अनिल के भाई नरेश व उसके दोस्त समीर पर जान से मारने की नीयत से गोलियां मारी थी जिसमें नरेश व समीर गवाह हैं।