किराए के कमरे में फंदे पर झूलता मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा-ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया हूं
सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के रजाखेड़ी में किराए के कमरे में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। जांच के दौरान शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक छात्र ने लिखा है कि वह ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।पुलिस के अनुसार मानवेंद्र पुत्र भुवन लोधी उम्र 18 साल निवासी दमोह सागर के निजी कॉलेज से फार्मेसी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। वह रजाखेड़ी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस की जांच में शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ऑनलाइन गेम में 35 हजार रुपए हार गया हूं।जिससे कर्ज हो गया है। इसी के चलते वह जान दे रहा है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मामले में पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि छात्र ने सुसाइड किया है। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में गेम में 35 हजार रुपए हारने की बात लिखी है। मामले में मृतक के गेम खेलने समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार वालों को बयान लिए जाएंगे। आत्महत्या का मुख्य कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।