जिले में पुलिस टीमों ने की कॉम्बिंग गश्त, गुंडा बदमाशों की लोकेशन ली, 17 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को दबोचा
सागर: 17 सालों से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।सागर में आगामी त्योहारों और सुरक्षा के लिहाज से जिले में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। एसपी तरुण नायक ने राजपत्रित अधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल को मैदान में उतारा। रात 10 बजे पुलिस टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय हुई और कॉम्बिंग गश्त शुरू की। पुलिस टीमों ने देर रात सड़कों घूम रहे लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा थानों के लिस्टेड गुंडा और निगरानीशुदा बदमाशों की लोकेशन ली। पुलिस निगरानीशुदा बदमाशों के घर पहुंची और उनकी जानकारी ली। उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। वारंटी और फरार आरोपियों की धरपकड़ की गई। सुबह 5 बजे तक चली कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने जिलेभर में 17 स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट 91 तामील किए। वहीं 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 7 घंटों की कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 108 वारंट तामील किए हैं। इसी दौरान पुलिस को एक सफलता भी हाथ लगी। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के वर्ष 1999 के प्रकरण में 17 सालों से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हल्के उर्फ सुरेंद्र विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी रजाखेड़ी मकरोनिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। कॉम्बिंग गश्त की हर गतिविधि पर एडिशनल एसपी शहर विक्रम सिंह कुशवाहा और एडिशनल एसपी ग्रामीण ज्योति ठाकुर नजर रखे हुए थीं।