ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

अनलॉक के बीच भोपाल में जारी रहेगा 56 घंटे का कोरोना कर्फ्यू

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की स्थिति को देखते हुए अनलॉक की तैयारियां पूरी हो गई है। भोपाल में पिछले 10 दिनों में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से गिरकर तीन फीसद पर आ गई है। ऐसे में जिला प्रशासन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। भोपाल में बाजारों की 25 फीसद दुकानें खुल सकेंगी। वहीं निजी दफ्तर भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इस बीच सप्‍ताह में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक करीब 56 घंटे का कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, ताकि संक्रमण ज्‍यादा न फैले। यह निर्णय रविवार को वल्‍लभ भवन में हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। इसके आदेश जल्‍द ही कलेक्‍टर भोपाल अविनाश लवानिया जारी करेंगे।
इधर, बाजार में इलेक्‍ट्रीकल्‍स, बिल्डिंग मटेरियल, हार्डवेयर की दुकानें भी सप्‍ताह में दो दिन खोले जाने का निर्णय लिया गया है हालांकि ये दो दिन कौन से होंगे, यह कलेक्‍टर निर्णय लेकर आदेश जारी करेंगे। इसके अलावा राज्‍य सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
रेस्‍टारेंट खुल सकेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाने की व्‍यवस्‍था नहीं होगी। पार्सल सुविधा होगी। कंस्‍ट्रक्‍शन के काम हो सकेंगे, लेकिन शर्त यह होगी कि मजूदरों के रुकने की व्‍यवस्‍था उसी कैंपस में हो। कार में ड्रायवर समेत तीन लोग ही बैठकर आ जा सकेंगे। इतना ही नहीं, मास्‍क लगाकर कोई दुकानदार सामाग्री वितरित नहीं कर रहा है तो ऐसी दुकानों को सील कर दिया जाएगा।
ये कार्यालय शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
कलेक्‍ट्रेट, नगर निगम, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा, जेल, राजस्‍व, पेयजल, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, जल प्रदाय, कोषालय एवं पंजीयन कार्यालय शत प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
बैठक में ये निर्णय भी हुए
– शादी में वर पक्ष और वधू पक्ष के 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे।
– अत्‍यावश्‍यक सेवा देने वाले दफ्तरों को छोडकर सभी सरकारी दफ्तर शत प्रतिशत अधिकारी और 50 फीसद कर्मचारियों के साथ खोले जा सकेंगे।
– रजिस्‍ट्री और पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे।
– मंदिर में चार लोगों से ज्‍यादा को एक ही समय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
– अंतिम संस्‍कार में 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
इन पर अभी रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध
– स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्‍य शैक्षणिक गतिविधियां।
– सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजन व सम्‍मेलन।
– स्‍वीमिंग पूल, सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, पिकनिक स्‍पॉट, सभागृह बंद रहेंगे।
यह हैं प्रशासन की चुनौतियां
– बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को घरों में रोके रखना।
– होम आइसोलेशन वाले मरीजों को घर से बाहर न निकलने देना।
– दुकानें खुलने पर एकदम से भीड न उमडे, इसके लिए उचित व्‍यवस्‍था करना।
– कोरोना संक्रमण फैलने के चलते तीसरी लहर न आए, इसकी पहले से ही व्‍यवस्‍था कर रोकथाम करना।
– ऐसा समय निर्धारत करना, जिसमें बेहद जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकल पाएं।
– अनावश्‍यक रूप से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाना।
– हर दुकान, हर मोहल्‍ले और हर गलियों में कोरोना के नियमों का पालन कराना।