ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

पिस्टल कनपटी से लगाई और दबा दिया ट्रिगर

मुरैना: मुरैना में कैलारस में एक युवक ने अवैध पिस्टल से आत्महत्या कर ली। युवक शराब का आदी था। पिछले 15 दिनों से लगातार शराब पीकर घर आ रहा था। पुलिस की माने तो उस पर कर्ज का दवाब था जिसके कारण उसने मौत को चुना। बता दें, कि कृष्णपाल पुत्र बाबूलाल शाक्य, उम्र लगभग 35 वर्ष शराब का आदी था। वह किसान था तथा जरूरत पड़ने पर दूसरों के खेतों में मजदूरी भी करता था। शराब की इसी लत के कारण वह कई लोगों का कर्जदार हो गया था। उसने कई लोगों से कर्जा ले रखा था। जब वह कर्जा नहीं चुका सका तो कर्जदारों ने तकादा करना शुरू कर दिया। कर्जदारों का तकादा इतना बढ़ गया था कि वह दु:खी रहने लगा और इसी दु:ख के चलते वह और अधिक शराब पीने लगा।घटनास्थल पर मौजूद पुलिस15 दिनों से लगातार पी रह था शराबकृष्णपाल शाक्य के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से लगातार शराब पी रहा था। इसकी वजह से उसकी पत्नी व उसमें झगड़ा भी होता था। अन्त में उसने अपने पास रखी अवैध पिस्टल से अपने सिर में गोली दाग दी।दो बच्चों को बिलखता छोड़ गया कृष्णपालबता दें, कि कृष्णपाल शाक्य के दो बच्चे हैं। एक बेटा व एक बेटी। वह अपने दोनों बच्चों को बहुत चाहता था। पत्नी से उसकी नहीं पटती थी क्योंकि पत्नी शराब पीने के लिए मना करती थी और वह नहीं मानता था। कृष्णपाल के पिता नहीं है। उसके तीन भाई है तथा घर में मां है। मां भी कृष्णपाल को शराब के लिए बराबर मना करती थी लेकिन वह मां की बात भी नहीं मानता था।घर पर लगी महिलाओं की भीड़लड़की छेड़ने की लग चुकी धारापुलिस की माने तो लगभग एक साल पहले एक महिला ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसके चलते उसके खिलाफ कैलारस थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था।एक ही गोली में निकल गए प्राणकृष्णपाल ने अवैध पिस्टल से जैसे ही गोली मारी घर के लोग गोली की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो कृष्णपाल खाट पर पड़ा था और उसका भेजा निकला हुआ था। कैलारस थाना मौके पर पहुंची तथा युवक का पीएम कराया गया।कहती है पुलिसवह शराब का आदी था जिसकी वजह से उस पर कर्जा हो गया था। कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे। फिलहाला पहली नजर में यही कारण सामने आया है। जांच चल रही है, अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।वेदेन्द्र कुशवाह, थाना प्रभारी, कैलारसकर्ज बनी आत्महत्या की वजहवह कर्जदार हो चुका था। शराब पीने का आदी पहले से ही था। संभवत: शराब के कारण कर्जदार हुआ होगा। मामले की जांच चल रही है, जल्द ही अन्य तथ्य भी सामने आ जाएंगे।रायसिंह नरवरिया, ASP, मुरैना