सूअर उठाकर भाग रहा था, रहवासियों ने पार्षद को दी सूचना; प्राथमिक उपचार के बाद बुरहानपुर रेफर
बुरहानपुर (म.प्र.): नेपानगर के वार्ड क्रमांक 3 गिट्टी खदान एरिया में सोमवार सुबह कचरे के ढेर में एक दिन का नवजात शिशु मिला। शिशु को सूअर उठाकर भाग रहा था तभी शोर की आवाज सुनकर क्षेत्र की की महिलाओं ने पार्षद को फोन करके सूचना दी।पुलिस की मदद से बच्चे को सुरक्षित नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से शिशु को प्राथमिक उपचार के बाद बुरहानपुर एनआरसी केंद्र में रेफर कर दिया गया।108 एंबुलेंस से टीम बुरहानपुर ले गईवार्ड पार्षद शांताराम ठाकरे ने बताया-मेरे वार्ड क्रमांक 3 में एक कचरे के ढेर पर नवजात शिशु पड़ा था। कुछ महिलाओं ने देखा। उसके रोने की आवाज सुनी। वार्डवासियों ने मुझे सूचना दी। तब पुलिस की मदद से नवजात शिशु को नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।यहां से उसे कुछ देर एनआरसी केंद्र में रखा गया। यहां से बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस से चाइल्ड केयर की टीम बुरहानपुर लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि नवजात एक दिन का बालक है।