भरोसे में लेकर आरोपी ने करा लिया सौदा, महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर ले गई साथ
दुर्ग: धोखाधड़ी करने वाला आरोपी कुलदीप सिंह।महाराष्ट्र पुलिस रविवार को दुर्ग में एक आरोपी को पकड़ने पहुंची। उसने दुर्ग पुलिस की मदद से करोड़ों रुपए की जमीन घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व भी महाराष्ट्र पुलिस आरोपी कुलदीप सोनी को गिरफ्तार करने दुर्ग आई थी, लेकिन आरोपी अपने घर से फरार हो गया था।मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस रविवार को संतराबाड़ी दुर्ग निवासी कुलदीप सिंह (55 वर्ष) को पकड़ने के लिए आई थी। आरोपी ने महाराष्ट्र के पालघर जिला अंतर्गत थाना वसई क्षेत्र में सितंबर 2021 में 11 एकड़ जमीन को बेचने का सौदा किया था। 5 करोड़ रुपए का एडवांस चेक लेने के बाद भी खरीददार राम लाल तिवारी को जमीन नहीं बेचा। इसके बाद राम लाल ने वसई थाने में कुलदीप के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वसई थाना प्रभारी अब्दुल हक देसाई अपनी टीम के साथ दुर्ग पहुंचे थे। उन्होंने आरोपी कुलदीप सिंह को उसके संतरा बाड़ी स्थित घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसका रिमांड लेकर अपने साथ ले गई।गलत पहचान बताकर किया था जमीन का सौदाआरोपी कुलदीप सिंह वसई का निवासी और गलत पहचान बताकर वहां दूसरे की जमीन को अपनी बताकर दिखाया। इसके बाद अपनी गलत पहचान बताकर राम लाल तिवारी से 11 एकड़ जमीन को बेचने के लिए करोड़ों का सौदा किया था। राम लाल ने विश्वास में आकर कुलदीप को बतौर एडवांस राशि देकर एग्रीमेंट भी कराया था।