नक्शा पास कराए बिना चल रहा था अवैध निर्माण, चस्पा किए नोटिस
जालंधर: जालंधर नगर निगम टीम ने शहर के इमाम नासिर बाजार में एक दुकान को सील कर दिया। यह दुकान बिना नक्शा पास करवाए अवैध तरीके से बनाई जा रही थी। निगम ने दुकान मालिक को नोटिस भी दिया था। बावजूद इसके उसने काम जारी रखा। जिस पर निगम की टीम दुकान को सील करने पहुंच गई।नगर निगम के अधिकारियों ने इमाम नासिर में यह काम एक शिकायत के आधार पर बंद करवाया है। जिस स्थान साईं पूरियां वाले के बगल में पर यह दुकान बन रही थी वहां पर आजादी से पहले का एक भवन था। इसमें सियालकोटी बैंड और तेल का कोल्हू था। यह बिल्डिंग जर्जर होने के बाद गिर गई थी।दुकान पर लगाई गई सील और चस्पा किया गया नोटिसइसे इमाम नासिर के ही एक दुकानदार ने खरीद लिया था। खरीदने के बाद दुकानदार ने इसका कोई नक्शा वगैरह पास नहीं करवाया और अवैध तरीके से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करवा दिया। बाजार तंग होने के कारण गली में कंस्ट्रक्शन का सामान फेंक दिए जाने से और ट्रैक्टर ट्रालियां आने से लोगों को दिक्कत आ रही थी।लोगों ने दुकान बना रहे व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर कई बार आने-जाने में आने वाली समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों के पास की। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने इस पर नोटिस भी जारी किया लेकिन अपनी पहुंच दिखाकर दुकानदार ने शिकायत को ठंडे बस्ते में डलवा दिया।शिकायत के बाद भी जब लोगों को राहत नहीं मिली और कंस्ट्रक्शन काम जारी रहा तो लोगों ने अपनी शिकायत देने बाद निगम के अधिकारियों से उसकी पावती ली। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जब दुकानों की उसारी का काम चल रहा होगा उसी वक्त शिकायत देना तुरंत कार्रवाई की जाएगी।दुकान में चल रहा कंस्ट्रक्शन वर्क जिसे बंद करवाया गयासोमवार सुबह दुकान की दीवारों पर पलस्तर चढ़ाने के अलावा अन्य काम चल रहा था तो लोगों ने फोटो खींच कर तुरंत निगम के अधिकारियों को भिजवाए। जिस पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जहां काम रुकवाया। जिसके बाद शटर को डाउन कर उस पर सील लगा दी। साथ ही दुकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है।इमाम नासिर में मौके पर कार्रवाई करने गए नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव विशिष्ठ ने कहा कि उन्होंने कंस्ट्रक्शन कर रहे व्यक्ति से दुकान के नक्शे समेत अन्य दस्तावेज मांगे थे लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। इसलिए दुकान का काम रुकवा कर उस पर सील लगा दी है।